.Breaking: मां पटेश्वरी मंदिर में CM Yogi ने पूजा अर्चना | ABP NEWS देश समेत प्रदेशभर में आज महाष्टमी मनाई जा रही है. आज भगवती जगदंबा के महागौरी स्वरूप की पूजा हो रही है. प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ भी शनिवार सुबह मां पाटेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चाना की. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मुलाकात की. साथ ही बच्चों को चॉकलटे बांटी.बता दें कि आज अष्टमी पर घर-घर में कन्या पूजन किया जाएगा. वहीं कल धूमधाम से श्रीराम नवमी मनाई जाएगी. अष्टमी तिथि 4 अप्रैल की रात 8:12 मिनट से शुरू होकर 5 अप्रैल की शाम 7:26 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार अष्टमी तिथि 5 अप्रैल को ही मनाई जा रही है. अष्टमी को व्रत का समापन करने वाले भक्त आज ही कन्या पूजन करेंगे. अभिजित मुहूर्त सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा. अष्टमी कन्या पूजन के लिए यह तीनों मुहूर्त शुभ रहेंगे.